डीकेन । महिला एवं बाल विकास परियोजना जावद के सेक्टर डीकेन में पोषण माह अंतर्गत प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अंकिता पण्ड्या के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित सेक्टर डीकेन की सभी 29 आंगनवाड़ियों में दर्ज कुपोषित बच्चों को मुख्य अतिथि श्रवण पाटीदार एवं गोपाल गोरावत के आतिथ्य में फूड बास्केट वितरित किए ।
नगर परिषद अध्यक्ष श्रवण पाटीदार ने कुपोषित बच्चों की माताओं को पोषण आहार के बारे में जानकारी दी एवं पेकिंग जंक फूड, चीनी, नमक, तेल आदि के कम उपयोग करने की सलाह दी तथा बच्चों के पोषण में पुरुषों की सहभागिता के बारे में बताया । डीकेन सेक्टर सुपरवाइजर हीरा मीणा ने बताया की कुपोषित बच्चे वो होते है जिन्हें अपने विकास के लिये जरूरी पोषक तत्व नहीं मिलते जिससे उम्र अनुसार उसका शारिरिक एवं मानसिक विकास धीमा हो जाता है । उन्होंने पोष्टिक आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रवण पाटीदार, पार्षद गोपाल गोरावत, डीकेन सेक्टर सुपरवाइजर हीरा मीणा, SHG अध्यक्ष श्रीमती मधुकांता तिवारी, डीकेन सेक्टर की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं कुपोषित बच्चों के पालक एवं नन्हे-मुन्हे बच्चे एवं नगरवासी उपस्थित रहे ।