नीमच। नीमच शहर में त्योहार के मौके पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब VIP स्पा सेंटर के बाहर अचानक हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। मामला राठौर परिसर के पास का बताया जा रहा है, जहां स्पा सेंटर के नीचे युवकों और युवतियों के बीच जमकर नूरा कुश्ती और मारपीट हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़े के दौरान माहौल इतना बिगड़ गया कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने गाड़ियों के कांच तक फोड़ डाले। भीड़भाड़ और अफरा-तफरी के बीच एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर के अंदर और बाहर दोनों जगह विवाद हुआ, जिससे आसपास के इलाके में अशांति और तनाव का माहौल बन गया। वहीं जानकारी प्राप्त हुए की पूर्व में स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ वहां आई और स्पा सेंटर के रिसेप्शन पर बैठी युवती के साथ मारपीट शुरू कर दी इसके पश्चात युवक नीचे खड़ी कार से तलवार लेकर ऊपर आया और गुंडागर्दी की जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहार के समय इस तरह की हरकतें शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास हैं।
पुलिस को इस मामले को लेकर सख्त एक्शन लेने की आवश्यकता है। CCTV फुटेज से विवाद में शामिल दोनों युवक युवती के खिलाफ नीमच कैंट पुलिस में प्रकरण दर्ज हुआ है।