सांची दुग्ध पार्लर महीनों से बंद, रहवासी हो रहे परेशान

Neemuch headlines October 14, 2025, 5:26 pm Technology

नीमच। नवीन जिला न्यायालय परिसर के सामने सांची दुग्ध पार्लर महीनों से बंद पडा है, जिससे स्कीम नं.36-ए व आसपास के रहवासियों को रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले दूध के लिए परेशान होना पड रहा है। स्थानीय रहवासियों ने नगरपालिका से किसी अन्य बेरोजगार व्यक्ति को सांची दुग्ध पार्लर की गुमटी आवंटित करने की मांग की है। नवीन जिला न्यायालय परिसर के सामने नगरपालिका द्वारा किसी बेरोजगार व्यक्ति को उक्त सांची दुग्ध पार्लर संचालन के लिए गुमटी की अनुमति प्रदान की गई है, किन्तु दुग्ध पार्लर संचालक द्वारा कई महीनों से गुमटी बंद कर रखी है, जिससे नागरिकों को दुध के लिए बार-बार नीमच शहर आना पडता है। दुध की आवश्यकता प्रत्येक परिवार को रहती है। उक्त गुमटी बंद होने से नागरिकों को सुबह और रात को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है। स्थानीय रहवासियों ने नगरपालिका से मांग की है कि उक्त गुमटी किसी अन्य बेरोजगार व्यक्ति को देकर दुध का नियमित रूप से विक्रय प्रारंभ करवाया जाए, जिससे आमजन को परेशानी न हो।

Related Post