नीमच। सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संदीप दत्ता के स्थानांतरण अवसर पर नगर समस्या सुझाव ग्रुप की ओर से भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर दत्ता सर ने अपने उद्बोधन में कहा कि नीमच नगर की जनसहभागिता अनुशासन और समाज सेवा की भावना उन्हें हमेशा याद रहेगी।
उन्होंने ग्रुप के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपका हर प्रयास जनहित से जुड़ा है और यही सच्ची देशसेवा है। आईजी दत्ता ने कहा कि समाज में यदि हर व्यक्ति जिम्मेदारी और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े तो किसी भी नगर को आदर्श नगर बनाया जा सकता है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सेवा और सद्भाव का भाव ही जीवन का सबसे बड़ा पुरस्कार है। ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल ने कहा कि आईजी संदीप दत्ता सर ने वरिष्ठ पत्रकार एवं मीसाबंदी गोपाल खण्डेलवाल की स्मृति में आयोजित काव्यपाठ तथा स्व. जीवनभाई दुआ की स्मृति में सुवाखेड़ा रेंज में पौधारोपण जैसे प्रेरणादायक कार्यों में ग्रुप के साथ सक्रिय सहभागिता निभाई। उन्होंने आगे कहा हम आपके सराहनीय योगदान सच्चाई और नेक इंसानियत को सलाम करते हैं और साधुवाद अर्पित करते हैं। इस अवसर पर समाजसेवी संतोष चौपड़ा और जम्बुकुमार जैन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए आईजी दत्ता की विनम्रता व्यवहारिक नेतृत्व और सेवा भावना की सराहना की।
कार्यक्रम में आईजी संदीप दत्ता व श्रीमती रजनी दत्ता का शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। नगर समस्या सुझाव ग्रुप और नाईस फ्रेंड्स ग्रुप से जुड़े महिला व पुरुष सदस्यों ने मोतियों की माला पहनाकर दत्ता दम्पत्ति का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इस दौरान परशुराम महिला, इनरव्हील क्लब, जीतो ग्रुप, रचना फाउंडेशन, एयू बैंक, जिला सहकारी बैंक, आईएमए सहित अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का स्वागत भाषण ग्रुप की संगीता शर्मा ने दिया व संचालन ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल ने किया और अंत में आभार प्रदर्शन ग्रुप की डॉ. माधुरी चौरसिया ने माना।