नीमच। कृषि उपज मंडी के चंगेरा जाने के बाद मंडी व्यापारियों के साथ वित्तीय अपराध के मामले बढ़ने लगे हैं, ऐसा ही एक मामला सामने आया है नीमच कृषि उपज मंडी के मंडी व्यवसाई नवीन अग्रवाल की फर्म एम एस सॉल्वेक्स के साथ में जब फर्म के मुनीम के द्वारा बैंक से केश निकाल कर ले जाए जा रहे 10 लाख रुपए पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया ।
मामला बीते कल शुक्रवार दोपहर का है मामले में रविवार शाम लगभग 6 बजे प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, मिली जानकारी अनुसार नीमच कृषि उपज मंडी की फर्म एम एस सॉल्वेक्स के मुनीम जगदीश आंजना स्थानीय एचडीएफसी बैंक से 10 लाख रुपए निकालकर अपने दो पहिया वाहन स्कुट्रेट की डिक्की में रखकर नई मंडी की ओर ले जा रहे थे बीच में दोपहर करीब 1:45 बजे मुनीम लायंस पार्क के पास रुके और एक पान की गुमटी पर गुटका लेने गए, तभी पहले से एक रेकी कर रहे एक चोर ने स्कूटर की डिक्की को नकली चाबी से खोला और 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गया, घटना की जानकारी मुनीम को मंडी पहुंचने के बाद उस समय लगी जब उन्होंने डिक्की खोलकर पैसे निकालना चाहा और पैसे गायब मिले ।
तब फर्म प्रबंधन की ओर से पुलिस को साथ लेकर लायंस पार्क के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए जिसमें एक व्यक्ति स्कूटरेट के पास पहुंचकर डिक्की से पैसे निकाल कर फिर हेलमेट पहन कर पल्सर जैसी दिखने वाली मोटरसाइकिल से फरार होता हुआ दिखाई दे रहा है ।
केंट थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार झा ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है ।