Latest News

राष्ट्रीय एक्वाथलॉन चैंपियनशिप में स्विमफ्लाय का शानदार जलवा, कनकश्री धारवाल ने जीता सिल्वर मेडल।

Neemuch headlines October 12, 2025, 7:29 pm Technology

नीमच । मध्यप्रदेश ट्रायथलॉन एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं भारतीय ट्रायथलॉन एसोसिएशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर एक्वाथलॉन चैंपियनशिप का आयोजन 11 एवं 12 अक्टूबर को भोपाल में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब की प्रतिभाशाली खिलाड़ी कनकश्री तेजप्रकाश धारवाल ने आल इंडिया ओपन जूनियर वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर मध्यप्रदेश एवं नीमच का गौरव बढ़ाया। टीम के मेंटॉर प्रभु मूलचंदानी, मोटिवेटर राकेश कोठारी एवं नितेश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पहले 750 मीटर तैराकी तथा उसके तुरन्त बाद 5 किलोमीटर दौड़ लगानी होती है, जिसमें कनकश्री ने बेहतरीन स्पीड और स्टैमिना का प्रदर्शन किया। टीम के साथ गए कोच नीलेश घावरी ने बताया कि स्विमफ्लाय टीम के अन्य सदस्यों- आयुष सुनील शर्मा, पृथ्वीराज गजेंद्र सिंह हरोड़, प्रथा गजेंद्र हरोड़, आरुष आशीष गोदावत, हेमंत रतन माली तथा जितिका राजेंद्र यादव ने भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए भविष्य के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। मेंटॉर प्रभु मूलचंदानी ने कोच नीलेश के साथ-साथ समीर सिंह जादोन, आयुष गौड़, सुधा सोलंकी, रोहित अहीर, अभिषेक अहीर एवं शुभम स्वर्णकार के सतत मार्गदर्शन और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि स्विमफ्लाय के खिलाड़ी आज वाटर स्पोर्ट्स, साहसिक खेल, स्पीड एवं एंड्योरेंस जैसी विधाओं में नीमच को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिला रहे हैं।

Related Post