नीमच। इनरव्हील क्लब ऑफ नीमच डायमंड एवं पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सी.एस.वी. अग्रोहा भवन पर निःशुल्क सर्व रोग जाँच, परामर्श एवं भर्ती शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में कुल 427 मरीजों ने विभिन्न रोगों की जाँच एवं परामर्श का लाभ लिया। जिसमें 24 मरीजों के नेत्र ऑपरेशन, 8 मरीजों के कान के ऑपरेशन तथा 40 अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित कुल 72 मरीजों को तत्काल उपचार एवं ऑपरेशन हेतु उदयपुर स्थित पैसिफिक मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया। जहाँ उनके सभी ऑपरेशन पूर्णतः निःशुल्क किए जाएंगे।
शिविर में नेत्र, अस्थि, महिला, दंत, नाक, कान, गला, हृदय, त्वचा, मूत्र एवं अन्य विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। सभी मरीजों की जाँच, परामर्श, दवाइयाँ एवं आवश्यक परीक्षण निःशुल्क उपलब्ध कराए गए। शिविर में चयनित मरीजों के लिए आवागमन, नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था भी पूर्णतः निःशुल्क रखी गई थी। इनरव्हील डायमंड की अध्यक्षा पूजा गर्ग ने स्वागत भाषण दिया तथा इनरव्हील की सेवागतिविधियो के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर कोषाध्यक्ष दिव्या जैन, सपना मोगरा, पूजा खंडेलवाल, रिंकी तापड़िया, शिवांगी जैन, हीना बदलानी, प्रियंका नागदा, जयंती एनिया, डिम्पल चांदना, पलक खंडेलवाल, एकता पंवार, प्रियंका सैनी, दीपिका खंडेलवाल, निकिता पगारिया, प्रेरणा बाकलीवाल, अदिती चंडक, दिशा सैनी, लक्ष्मी शर्मा, गौरी खंडेलवाल एवं सहयोगी टीम का विशेष योगदान रहा। यह सेवा शिविर समाज के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता और मानवता के प्रति समर्पण का सुंदर उदाहरण रहा।
जिसमें शिविर शुभांरभ के दौरान मंचासीन मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष स्वाती चौपड़ा तथा शिविर समापन के दौरान विशेष अतिथि सीसीसी चैयरमेन पीडीसी संगीता जोशी उपस्थित रही। अंत में आभार क्लब एडिटर शिवांगी जैन ने माना।