नीमच। इनरव्हील क्लब ऑफ नीमच डायमंड एवं पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, भीलों का बेदला (उदयपुर) के संयुक्त तत्वावधान में कल दिनांक 12 अक्टूबर 2025, रविवार को सी.एस.वी. अग्रोहा भवन, गोमाबाई रोड, नीमच में सर्व रोग जाँच, परामर्श एवं भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा व नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार द्वारा किया जाएगा। जबकि शिविर के समापन अवसर पर अतिथि के रूप में इनरव्हील सी.सी.सी.चेयरमैन पी.डी.सी. संगीता जोशी उपस्थित रहेगी। इस अवसर पर विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नेत्र,अस्थि,मेडिसिन, शिशु, नाक-कान-गला, दंत, महिला एवं अन्य विभागों में निःशुल्क जाँच, परामर्श, उपचार एवं ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में चयनित मरीजों के लिए उसी दिन उदयपुर लाना-ले जाना एवं उदयपुर में नाश्ता,भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी। शिविर में अध्यक्ष पूजा गर्ग, सचिव पायल गुर्जर, कोषाध्यक्ष दिव्या जैन ने सभी नागरिकों से अधिकाधिक इस शिविर का लाभ लेने हेतु आग्रह किया है।