26 पदक जीत बनी प्रदेश चैम्पियन टीम, कोच कुमावत ने खिलाड़ियों की सफलता के परिसर में पुरुषार्थ को पिता को सच्ची श्रद्धांजलि देकर समर्पित किया

Neemuch headlines October 11, 2025, 5:27 pm Technology

नीमच। 69 वीं शालेय खेलकुद प्रतियोगिता के अर्न्तगत राज्य स्तरीय शालेय वृशू मार्शल आर्ट 17,19 वर्ष बालक एवं बालिका प्रतियोगिता का आयोजन 4 से 8 अक्टूबर 2025 को शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. ग्वालियर में आयोजित प्रतियोगिता में 10 संभागो भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, ग्वालियर, शहडोल जनजाति विकास विभाग की चयनीत संभागीय टीमों के 600 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने बालक-बालिका 17,19 वर्ष आयु वर्ग के विभिन्न वजन समुहो में भाग लिया।

प्रतियोगिता मे नीमच के खिलाड़ियों से सुसज्जित उज्जैन संभागीय टीम के 64 खिलाड़ियों ने मुख्य प्रशिक्षक भरत सिंह शिक्षक, (व्यायाम कुमावत शा.बा.उ.मा.वि.क्र. 2, नीमच) के प्रशिक्षण में भाग लेते हुए 7 स्वर्ण, 5 रजत, 14 कास्य पदक सहित कुल 26 पदक जीत प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, 19 वर्ष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर बनी मध्य प्रदेश की चैम्पियन उज्जैन संभाग के पदक विजेता खिलाड़ी वृशू मे स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाडी 19 वर्ष 48 कि.ग्रा वजन समुह बालिका वर्ग में कु वंशिका नागलोद पिता श्यामलाल नीमच, 19 वर्ष 52 कि.ग्रा. वजन समूह बालिका वर्ग में अल्फिया मन्सूरी पिता वसीम नीमच, 19 वर्ष 60 कि.ग्रा. वजन समूह बालिका वर्ग में गीतांजली पिता जितेन्द्र शाजापुर, 19 वर्ष 60 कि.ग्रा. वजन समूह बालक वर्ग में रवि पिता सुरेश शाजपुर, 19 वर्ष 75 कि.ग्रा. वजन समूह बालक वर्ग में यश पिता विनोद शाजापुर, 17 वर्ष 48 कि.ग्रा. वजन समूह बालक वर्ग में प्रीतेश पिता अशोक उज्जैन, 17 वर्ष 75 कि.ग्रा. वजन समूह बालक वर्ग में छोटू पिता मोहर सिंह रतलाम वृशू मे रजत पदक प्राप्त करने वाले खिलाडी में 17 वर्ष 56 कि.ग्रा वजन समुह बालिका वर्ग मे मेघा पिता बादाम लाल शाजापुर, 17 वर्ष 60 कि.ग्रा वजन समुह बालिका वर्ग में गुनगुन पिता राजू नीमच, 19 वर्ष 65 कि.ग्रा. वजन समूह में लक्ष्मी पिता राकेश शाजापुर, 19 वर्ष 56 कि.ग्रा वजन समुह बालिका वर्ग मे श्रष्टि पिता जितेन्द्र, शाजापुर, 17 वर्ष 56 कि.ग्रा वजन समुह बालक वर्ग में निलेश पिता दयाराम, शाजापुर वूशू मे कास्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी में 17 वर्ष 45 कि.ग्रा वजन समुह बालक वर्ग के मयंक पिता राजेश नीमच, 17 वर्ष 70 कि.ग्रा वजन समुह बालक वर्ग में अब्बास पिता इकबाल नीमच, 17 वर्ष 80 कि.ग्रा वजन समुह बालक वर्ग में नवनीत पिता अनील शाजापुर, 19 वर्ष 48 कि.ग्रा वजन समुह बालक वर्ग में उदयभान पिता गजराज शाजापुर, 19 वर्ष 52 कि.ग्रा. वजन समुह बालक वर्ग में शुभम पिता लीलाधर शाजापुर, 19 वर्ष 56 वर्ष नीरज पिता लीलाधर शाजापुर, 19 वर्ष 65 कि.ग्रा. वजन समुह बालक वर्ग में आजाद पिता प्रकाश नीमच, 19 वर्ष 70 कि.ग्रा. वजन समूह बालक वर्ग में नकुल पिता अरुण नीमच, 19 वर्ष 45 कि.ग्रा वजन समुह बालिका वर्ग में कु. काजल सालवी पिता श्री मनोज नीमच, 19 वर्ष 70 कि.ग्रा वजन समूह बालिका वर्ग में रेबेका अल्बर्ट पिता सुशील नीमच, 19 वर्ष 75 कि.ग्रा. वजन समूह बालिका वर्ग में नम्रता पिता जितेंद्र शाजापुर, 17 वर्ष 45 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. रक्षा पिता श्री करण सिंह शाजापुर, 17 वर्ष 48 कि.ग्रा वजन समुह बालिका वर्ग में कु. अश्विनी कैथवास पिता श्री मनोज नीमच, 17 वर्ष 52 कि.ग्रा वजन समुहू बालिका वर्ग मे कु. मीनाक्षी पिता अनील इन सभी खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी नीमच सुजानमल मांगरिया जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय, ओ , ओ.पी. बंसल प्राचार्य शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.02 व्यायाम शिक्षकों स्टाफ सदस्यों सहीत ईष्ट मित्रो एंव परिजनों ने खिलाड़ियों की इस जीत की सफलता को सम्मान योगी कदम बताया और कहां कि कोच श्री कुमावत ने उज्जैन संभागीय शालेय वृशू मार्शल आर्ट टीम को म.प्र की विजेता टीम बनाकर दी अपने पिता को दी सच्ची श्रद्धांजलि

Related Post