नीमच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नवागत प्रेसिडेंट मनीष चमड़िया का नीमच के स्थानीय पत्रकारों ने दुपट्टा उड़ाकर, मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। ज्ञात हो विगत एक कार्यकाल से पहले 10 वर्षों तक डॉ अशोक जैन आईएमए के प्रेसिडेंट होकर शहर में चिकित्सा सुविधाओं में उत्कृष्ट कार्य करते आए, इस दौरान आई एम ए सेकेट्री के रूप में डॉक्टर मनीष चमडिया ने महती भूमिका के साथ अपना कार्यकाल निभाया, इस दौरान नीमच शहर में चिकित्सा सेवाओ में आमजन के बीच आई एम ए का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा । इस वर्ष 2025 - 27 के कार्यकाल हेतु आई एम ए प्रेसिडेंट के रूप में डॉ मनीष चमडिया को मनोनित किया गया। डॉ चमड़िया वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ है। उनके प्रेसिडेंट पद पर मनोनय होने पर पत्रकार हरीश अहीर, संजय यादव, अविनाश जाजपुरा, रामेश्वर नागदा सहित अन्य पत्रकार साथियो ने उनके चिकित्सालय पहुँच कर दुपट्टा पहनाकर आत्मीय अभिनंदन किया। डॉ चमड़िया ने सभी पत्रकारों के द्वारा हमेशा आईएमए को सहयोग देने की बात कही सभी मीडिया बंधुओं का आभार व्यक्त किया।