नीमच। विधायक दिलीपसिंह परिहार ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की पूज्य माताजी श्रीमती यशोदा पटेल जी के निधन पर गोटेगांव स्थित उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी एवं शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को संकट की इस घड़ी में दुःख को सहने की असीम शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। विधायक परिहार ने दिवंगत श्रीमती यशोदा पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मनासा विधायक अनिरूद्ध माधव मारू भी उपस्थित थे।