Latest News

नारी सशक्तिकरण: 8वां राष्ट्रीय पोषण माह पोषण भी पढ़ाई भी अभियान।

Neemuch headlines October 10, 2025, 3:42 pm Technology

नीमच। 8वां राष्ट्रीय पोषण माह "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" अभियान के तहत जिसे पुरे भारत में विगत 17 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पोषण भी, पढ़ाई भी' और पुरुष सहभागिता और मोटापा कम करने जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए लॉन्च किया है। यह अभियान सुपोषित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और स्थानीय खाद्य पदार्थों के महत्व को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा है।

महिला एवं बाल विकास और रॉकेट लर्निंग संस्था मिशन नीव के सानिध्य मे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत ईसीसीई (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा) दिवस नीमच ज़िले के जावद परियोजना के मोरवन सेक्टर आंगनवाड़ी क्रमांक 5 मे सेक्टर लेवल पर मनाया गया जिसमे 24 कार्यकर्ता के साथ पर्यवेक्षक जहानरा मिर्ज़ा मैडम उपस्थित थे। मिशन नीव कार्यक्रम जिला समन्वयक खुशबू जैन ने बताया की महिला बाल विकास जिला अधिकारी श्रीमति अंकिता पांड्या के मार्गदर्शन से इस कार्यक्रम में ईसीसीई कार्नर्स के बारे मे चर्चा की गयी, किस तरीके से आंगनवाड़ी केंद्र मे बच्चों के लिए खेल कार्नर, लर्निंग कार्नर बनाया जायें ताकि बच्चों के लिए खेल खेल के माध्यम से सीखना आसान और रोचक बन सके। इसी क्रम मे ईसीसीई के महत्व के बारे मे भी चर्चा की गयी, साथ ही ईसीसीई के 5 आयाम को उदाहरण के माध्यम से समझाया |

इसी क्रम मे जिला समन्वयक खुशबू जैन ने ईसीसीई थीम को ध्यान मे रखते हुए पढ़ाई भी पोषण भी, और आधारशीला पाठ्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की। बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए जितना जरुरी पोषण है उतना ही जरुरी पढ़ाई भी है, इसे एक नाटक के रूप मे मेरे वह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा प्रस्तुत किया गया, इसलिए कहते है "पोषण की थाली, शिक्षा की डोरी जीवन को सफल बनाये दोनों की जोड़ी "

Related Post