वनक्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर वन विभाग ने की कार्यवाही

सत्यनारायण सुथार October 9, 2025, 8:05 am Technology

जाट। मुख्य वनसंरक्षक उज्जैन एम.आर. बघेल, वनमण्डलाधिकारी, नीमच एस.के. अटोदे एवं उप वनमण्डलाधिकारी नीमच दशरथ अखण्ड के मार्गदर्शन में दिनांक 08.10.2025 बुधवार को वनपरिक्षेत्र जावद की बीट किरता के कक्ष क्र. 105 मेें दो अलग-अलग स्थानों पर क्रमशः 3 एवं 2.5 कुल 5.5 हेैक्टर वन भूमि पर अतिमक्रमण के प्रयास को विफल कर वनपरिक्षेत्र जावद के स्टॉफ के द्वारा कार्यवाही कर अतिक्रमण मुक्त कराया भूमि को वन विभाग के कब्जे में लेकर अतिक्रमण रोधी संरचना कन्टूर ट्रेन्च, डबरा-डबरी निर्मित कर बीज बुआई की ।

इस कार्यवाही से वन एवं वन संपदा की सुरक्षा के प्रति वन विभाग की प्रतिबद्धता का सन्देश आम जनों में प्रसारित हुआ हैं । इस मुहिम में मौके पर वन विभाग से डिप्टी रेंजर बगदीराम गणावा वनरक्षक राजेश गुर्जर, लाखनसिंह सोलंकी, पुष्पेन्द्रसिंह चौहान, सुरेन्द्रसिंह परिहार, अब्दुल वसीम कुरैशी, जुल्फकार मंसूरी, आदि तथा सुरक्षा श्रमिकों का सहयोग रहा । अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही शांति एवं सौहार्दपूर्ण पूरी की गई ।

उक्त कार्यवाही में कोई विवाद अथवा अप्रिय घटना नहीं हुई।

Related Post