मनासा। नगर क्षेत्र के गांधीसागर डेम के डूब क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन की लगातार शिकायते प्राप्त हो रही थी जिनके आधार पर जिला खनिज विभाग द्वारा दिनांक 06.10.2025 को प्रातः 10:00 बजे खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा कार्यवाही की गयी जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा श्रीमति किरण आंजना, जिला खनिज अधिकारी गजेन्द्र सिंह डावर, तहसीलदार मनासा मुकेश निगम, राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी एवं खनि सर्वेयर सुनिल जाधव के साथ संयुक्त रूप से ग्रान खानखेडी, एवं राजपुरा क्षेत्र तहसील मनासा में छापामार कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही के दौरान रेत का अवैध उत्खनन करते हुए कुण्डला एवं खानोडी में 01 फाईटर मशीन जप्त की गयी। तथा ग्राम राजपुरा क्षेत्र से 02 फाईटर एवं 02 छोटी नावो को जप्त की गयी है। सभी 05 फाईटर/नावो को विनिष्ट कर डुबोने की कार्यवाही की गयी।