नीमच सिटी द्वारा छात्राओं के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

Neemuch headlines October 6, 2025, 7:26 pm Technology

नीमच। भारत सरकार द्वारा आयोजित "राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह" के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक नीमच सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सिटी द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्वालय नीमच सिटी में बालिकाओं के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की लगभग 55 छात्राएँ सहित स्कुल स्टॉफ उपस्थित रहा।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस थाना नीमच सिटी से उनि लक्षमण सिंह एवं महिला आरक्षक शिना पाटिल द्वारा छात्राओं को सोशल मीडिया पर साइबर अपराधों से बचाव, सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार, साइबर बुलिंग, व्ज्च् फ्रॉड, डिजीटल अरेस्ट तथा डिजिटल सुरक्षा से संबंधित विभिन्न जानकारियाँ दी गई, राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी एवं उनसे बचाव तथा उन्हें डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहना सिखाना है।

Related Post