नीमच। जिले में विश्व हिंदू परिषद मातृ-शक्तियों ने धनेरिया रोड श्री यादेश्वर मंदिर से सिंदूर शौर्ययात्रा निकाली। कार्यक्रम मातृशक्ति जिला सहसंयोजिका श्रीमती उर्वशी रावत शाह के नेतृत्व में धनेरिया रोड श्री यादेश्वर महादेव मंदिर से द्वारकापुरी वैष्णो देवी मंदिर तक सिंधु शौर्य यात्रा निकली। कार्यक्रम में मातृशक्ति जिला संयोजिका श्रीमती सुनीता चौधरी का मातृशक्ति विस्तार और दृढ़ीकरण के लिए उद्बोधन प्राप्त हुआ। विभाग मंत्री अनूपाल सिंह झाला, जिला मंत्री कैलाश मालवीय, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गर्ग के सहयोग से मातृशक्ति सिंदूर शौर्य यात्रा कार्यक्रम सफल रहा। कार्यक्रम में प्रखंड सेवा सह प्रमुख श्रीमती त्रिवेणी चौधरी, प्रखंड सत्संग प्रमुख श्रीमती सुमन शर्मा, प्रखंड सेवा प्रमुख श्रीमती यशोदा सांवलिया, सक्रिय कार्यकर्ता श्रीमती संतोष सांवलिया, श्रीमती ललिता निर्माण, श्रीमती गोपी गुजरिया, श्रीमती पुष्पा गहलोत, श्रीमती ज्योति शर्मा, अनीता राठौर, गंगाबाई, भावना, शीतल व अन्य मातृशक्तिया उपस्थित रही।