कवियों ने कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति हास्य ओर श्रृंगार की कविताओं से श्रौताओ को सरोबार किया ।
सिंगोली। दशहरा उत्सव के अंतर्गत दिनांक 4 अक्टूबर को आयोजित कवि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन, वरिष्ठ हरीश शर्मा, सुनील नागोरी, निरंजन शर्मा,मुकेश माहेश्वरी,आजाद नीलगर,महेंद्र सिंह राठौड़ मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर की गई। इसके बाद, मेला कमेटी अध्यक्ष लीना सेन और नगर परिषद सीएमओ करमचंद भुसले द्वारा अथिति देवोभवो की परम्परा का निर्वाहन करते हुऐ सभी मंचासीन सभी पत्रकारो एवं नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, पार्षद राजेश भण्डारी, पार्षद जीवन बलाई ,पत्थर व्यवसायी पुष्प चंद जैन का अंग वस्त्र दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। कवि सम्मेलन में दीपक पारीक भीलवाड़ा, दिनेश देशी घी शाजापुर, सिद्दार्थ देवल उदयपुर, सुमित्रा सरल रतलाम, ओम आदर्शी बनेड़ा व कवि सम्मेलन के सुत्रधार नगर के युवा कवि गिरिराज गम्भीर मौजूद थे कवियों द्वारा श्रृंगार रस, वीर रस और हास्य रस की कविताओं का पाठ किया और जनता का भरपूर मनोरंजन कर दाद बटोरी।
कवियों ने देश भक्ति का वातावरण बनाते हुए जयमल कल्ला राठौड़ महाराणा प्रताप ओर हल्दी घाटी प्रसंग पर खुब तालियां बटोरी पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट व भारत माता की जय,जय शिवा सरदार की जय राणाप्रताप की,जय भवानी जय शिवाजी के नारो से गुंजायमान हो गया। कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संदेश दिया। उन्होंने अच्छाई और बुराई के बीच के संघर्ष को दर्शाया और लोगों को अच्छाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्र धर्म के लिए जयमल कल्ला राठौड़ की तरह समर्पित रहने का संदेश भी दिया गया। कवि सम्मेलन का संचालन दीपक पारीक भीलवाड़ा ने किया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के गाँवों और सिंगोली के काव्य प्रेमी लोग शामिल हुए और कवियों की कविताओं का आनंद लिया। यह कार्यक्रम एक सफल आयोजन साबित हुआ और कवियों की शानदार प्रस्तुति से सम्मेलन देर रात्री तक चलता रहा!