कुकड़ेश्वर। नगर के दाता के मार्ग में आने जाने वाले किसान रोड के कीचड़ से तो परेशान है लेकिन एक और भारी मुसीबत सामने आई लकड़बग्घा जहरीले जानवर अजगर से भी परेशान है। रास्ते में गुजर रहे राजू मालवीय पटेल की नजर अचानक पड़ी देखाबाइक के सामने लकड़बग्घा आ गया ऐसे में कुछ दूर मजदूरी करके महिलाएं भी आ रही थी जिन्हें आवाज लगाकर रोका गया। पटेल ने तत्काल फॉरेस्ट के अधिकारियों से संपर्क किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि हम हमारी टीम के साथ पहुंचते हैं।
कुकड़ेश्वर के युवा नेता राजेंद्र पटेल ने बताया लकड़बग्घा एवं जहरीले जानवर अजगर भी भी दाता के मार्ग में देवकिशन भोपा के खेत के किनारे देवता का स्थान है ओर हरिजनो का भैरू बाबजी के स्थान के यहां झाड़ियां में छुपकर बैठा है। आने जाने वाले राहगीर परेशान हो रहे हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस मार्ग से अचानक कोई जंगली जीव जंतु आ जाये तो आम व्यक्ति अपने वाहन को भगाने के चक्कर मे दुर्घटना का शिकार हो जाते है।
प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर ग्रामीणों की सड़क की समस्या का निराकरण करना चाहिए।