नीमच। मॉर्निंग क्लब इन्दिरा नगर द्वारा गठित मॉ शीतलामाताजी मंदिर दशहरा उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष से क्षेत्र में आज रविवार 5 अक्टूबर से एक नई परंपरा का शुभारंभ करते हुए भव्य रूप से दशहरा उत्सव मनाया जायेगा। जिसके तहत 21 फिट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा और दशहरा मेले का आयोजन होगा।
इस संबंध में मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। मॉर्निंग क्लब के विजय सिंह चौहान शिवाजी, ओम दीवान, मुकेश पोरवाल, नीलेश जोशी, शौकीन पामेचा, जयप्रकाश दलवी, जीवनलाल सिंघवा, जुगल कंडारा आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि दशहरा उत्सव परिसर गैस गोदाम गणपति नगर के पास मॉ शीतलामाताजी मंदिर के सामने स्थित खेल मैदान परिसर को व्यापक व्यवस्था की गई है। आज 5 अक्टूबर रविवार को इस खेल मैदान परिसर में 21 फिट उॅंचे रावण के पुतले का दहन होगा। इस अवसर पर भव्य रूप से दशहरा मेला भी लगेगा, झूले, चकरी, खाने, पीने की दुकानों के साथ ही आमजन के लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर कल रविवार की शाम 4 बजे इन्दिरा नगर स्थित शिवचौक मंदिर परिसर से भगवान श्रीरामजानकी व हनुमानजी के स्वांधारियों की भव्य शोभा यात्रा बग्गी में सवार होकर ढोल ढमाको व बैण्डबाजों के साथ निकलेगी जो इन्दिरा नगर के प्रमुख मार्गाे से होती हुई गैस गोदाम गणपति नगर खेल मैदान स्थित दशहरा मेले में पहुंचेगी। यहां देवियों का आगमन भी होगा।
ये रहेंगे अतिथि :-
कार्यक्रम में उत्साहवर्धन करने के लिए अतिथि बतौर विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान (शिवाजी), नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, प्रसिद्ध समाजसेवी विक्रम आंजना,
जिला पंचायत सदस्त व जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती, जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिग्विजयसिंह चुंडावत आदि उपस्थित होकर उत्साहवर्धन करेंगे व स्वांगधारियो को सम्मानित करेंगे।
इस अवसर पर मॉर्निंग क्लब द्वारा यहां आने वाले धार्मिक बंधुओ की सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं के लिये समिति के सदस्यों के अलावा वालेन्टियरो की नियुक्ति भी की गई है। आयोजक मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने सभी धार्मिक बंधुओं से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेवे और दशहरा मेले का आनंद ले।