Latest News

मनसापुर्ण महादेव रंणजीत हनुमान मंदिर में हुई दिन दहाड़े चोरी, अज्ञात बदमाश दानपेटी लेकर भागे, पुलिस जांच में

NEEMUCH HEADLINES October 4, 2025, 10:54 pm Technology

नीमच। इन दिनों शहर में चोरी की वारदातें आम हो चुकी है और चोर बदमाश भगवान के मंदिरों को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला नीमच शहर के इंदिरा नगर स्थित मनसापूर्ण महादेव रणजीत हनुमान मंदिर का है। जहां पर दिनदहाड़े अज्ञात बदमाश मंदिर की फर्श को तोड़कर दान पेटी लेकर भाग गए। जानकारी के अनुसार दिनांक 04 अक्टूबर को मंदिर के पुजारी कमलेश कुमार मोड नीमच सिटी थाने पर एक लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि मनसा पुर्ण महादेव रंणजीत हनुमान मंदीर इन्द्रानगर में दिनांक 04/10/25 को शाम लगभग 06.00 बजे करीब मुझे मंदिर के पास रहने वालो से जानकारी मिली की मंदिर में रखी दान पेटी नही है ।

ऐसे में पुजारी द्वारा वहा जाकर देखा तो दान पेटी नही थी कोई अज्ञात बदमाश मंदिर की दान पेटी चुरा ले गया है। दानपेटी में करीब 30 हजार के आस पास दान से प्राप्त धनराशी का अनुमान बताया गया है। सूचना मिलने पर नीमच सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि शायद सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बदमाशों का सुराग लग सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Post