Latest News

विश्व हिंदू परिषद, मातृशक्ति, जिला नीमच मालवा प्रांत विहिप मातृशक्तियो ने निकाली सिंदूर शौर्य यात्रा

Neemuch headlines October 3, 2025, 5:46 pm Technology

नीमच। जिले में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति ने उनका महिला मंडल के साथ सिंदूर शौर्य यात्रा निकाली। कार्यक्रम में मातृशक्ति जिला सहसंयोजीका श्रीमती उर्वशी रावत शाह का सनातन धर्म में सिंदूर का क्या महत्व है पर उद्बोधन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का मार्गदर्शन मातृशक्ति जिला संयोजीका श्रीमती सुनीता चौधरी ने किया। विभाग मंत्री अनूपाल सिंह झाला, जिला मंत्री कैलाश मालवीय, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गर्ग के सहयोग से मातृशक्ति सिंदूर शौर्य यात्रा कार्यक्रम सफल रहा। कार्यक्रम में जिला बाल संस्कार केंद्र सहप्रमुख राजकुमारी राठौर, अध्यक्ष चंद्रकांता मेहरा, उषा चौहान, सचिव शांति राठौर व अन्य मातृशक्ति उपस्थित रही।

Related Post