चीताखेड़ा। स्थानीय गांव में श्री राम धुन समिति के तत्वावधान में गत वर्ष दशहरे पर्व के अवसर पर आज ही के दिन से प्रभात फेरी ढोलक मजीरों व खंजरी के साथ रामधुन के साथ भव्य शोभायात्रा प्रारंभ की गई थी, जिसका आज शुक्रवार को निर्विघ्न रूप से एक वर्ष पूर्ण होने पर श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर हवन-यज्ञ कर गांव के विभिन्न मार्गों से डीजे व ढोल ढमाकों के साथ रामधुन करते नाचने झुमते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में देवकीनंदन लड्डू गोपाल बाल विग्रह को पालने में विराजमान कर सिरोधार्य कर चल रहे थे। श्रद्धालुओं ने मकानों की छतों व गेलरियों से जमकर बरसाएं फूल किया स्वागत। उल्लेखनीय है कि शोभायात्रा श्री चारभुजा मंदिर से प्रातः 10 बजे हवन-यज्ञ, पूजन कर आरती के पश्चात् प्रारंभ हुई। जिस मार्ग से गुजरी श्रद्धालुओं ने मकानों की छतों व गेलरियों से खुब बरसाएं फूल और बाल विग्रह लड्डू गोपाल को नारियल, अगरबत्ती चढ़ाकर आशिर्वाद लिया वहीं शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक भक्तों ने जगह-जगह किसी ने चाय तो किसी ने फल तो किसी ने फलिहार की स्वल्पाहार करवा कर मान-मनुहार कर सेवा पुण्य लाभ अर्जित किया। शोभायात्रा दोपहर 3 बजे पुनः श्री चारभुजा मंदिर पहुंची जहां विशेष आरती कर प्रसाद वितरण कर विसर्जन किया गया।