Latest News

पूर्व कैबिनट मंत्री एवं विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के आतिथ्य में डीकेन में दशहरा उत्सव हर्षोल्लास से संपन्न

Neemuch headlines October 3, 2025, 4:04 pm Technology

डीकेन। नगर परिषद डीकेन द्वारा इस वर्ष दशहरा उत्‍सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत दिनांक 02 अक्‍टूबर 2025 को भव्‍य भजन संध्‍या, आतिशबाजी तथा रावण दहन का कार्य शांतिपूर्वक संपन्‍न हुआ। भव्‍य रावण दहन कार्यक्रम में जावद क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा बतौर मुख्‍य अतिथी रहे साथ मे विशेष अतिथि नगर परिषद अध्‍यक्ष श्रवण कुमार पाटीदार, जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष प्रतिनिधी शंभुलाल धाकड़, मंडल अध्‍यक्ष जसवंत बंजारा सहित समस्‍त पार्षद एवं वरिष्‍ठजनों द्वारा भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्‍यार्पण कर एवं दीप प्रज्‍जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्‍यक्ष श्रीमति वंदना खंंडेलवाल ने भी सम्मिलित होकर इस आयोजन को सफल बनाया। पधारे हुए सभी अतिथियों का नगर परिषद अध्‍यक्ष श्रवण कुमार पाटीदार एवं पार्षदों ने स्‍वागत किया। दशहरा उत्‍सव में आयोजित भव्‍य भजन संध्‍या में कलाकारों ने मधुर भजनों से दर्शकों को मोहित किया तथा दिल्‍ली की आकर्षक झांकियों की प्रस्‍तुति भी कलाकारों द्वारा दी गई। रावण दहन से पूर्व आयोजित आतिशबाजी ने दर्शकों का मंत्र मुग्‍ध कर दिया तथा अंत में भाजपा जिलाध्‍यक्ष श्रीमति वंदना खंंडेलवाल व उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा विधिवत पुजा अर्चना कर रावण दहन किया जो की शांतिपूर्वक संपन्‍न रहा । आयोजन में पधारे सभी नागरिकों द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। धार्मिक पर्व के सफल आयोजन हेतु नगर परिषद अध्‍यक्ष श्रवण कुमार पाटीदार द्वारा सभी का आभार व्‍यक्‍त किया गया।

Related Post