चीताखेड़ा । हर साल की तरह इस बार भी सृष्टि के पालनहार योगेश्वर भगवान श्री चारभुजा नाथ के अलौकिक मंदिर शिखर पर बड़े ही धूमधाम और गरिमामय वातावरण में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि- विधान पूर्वक इस बार 102 वीं वार्षिक धर्म ध्वजा चढ़ाई गई। उल्लेखनीय है कि गांव के बीचों बीच स्थित अतिप्राचीन भगवान श्री चारभुजा नाथ मंदिर शिखर पर वार्षिक धर्म ध्वजा के लाभार्थी सामाजिक कार्यकर्ता दिन दयाल सुथार के परिजनों के कर कमलों से गुरुवार को प्रातः 11 बजे मंदिर समिति के सैकड़ों सदस्यों और सनातनियों की मौजूदगी में 102 वां धर्म ध्वजा चढ़ाई गई। बताया गया कि इससे पूर्व 101 धर्म ध्वजा लाभार्थी दानदाताओं द्वारा चढ़ाई जा चुकी है। इस अवसर पर योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण (चारभुजा नाथ) जी की दिव्य प्रतिमा को आंगी (वस्त्र) धारण करवायें गये। कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद वितरण की गई।