चीताखेड़ा। बुधवार को दस दिवसीय शारदीय नवरात्र पर नवमी पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। माता के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ रही। शीतला माता और आवरी माता मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने मां की आराधना की। ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित गरबा मंडल में बुधवार को अंतिम दिवस को वर्ष भर के लिए थम गई डांडियों की खनक , गरबों का समापन हो गया। पंडाल में श्रेष्ठ गरबा नृत्य करने वाली 18 टीमों की 360 आराधिकाओं को पुरस्कृत किया गया। बुधवार को काराबावजी चौक और राजीव कालोनी में आयोजित गरबा उत्सव समिति द्वारा कन्या पूजन, कन्या भोज का आयोजन किया गया। गरबा उत्सव समिति के नागेश्वर जावरिया, रजनीश दक, सुनील शर्मा, शेलेन्द्र सगरावत, बंटी बसेर, विकास जैन ने गरबा पंडाल में 10 दिनों तक 18 टीमों की 360 आराधिकाओं ने प्रतिदिन गरबा नृत्य किया, सभी आराधिकाओं को अपने कर-कमलों से पुरुस्कार प्रदान किया। हर टीम की आराधिकाओं में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने की होड़ लगी रही। परन्तु गरबा समिति ने किसी भी टीम को निराश नहीं किया और सभी टीमों को बेहतरीन प्रदर्शन करने पर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया। हर बार की तरह इस बार भी कारा बावजी चौक में बड़े ही उत्साह के साथ गरबे का आयोजन किया गया है। इस बार भी शारदीय नवरात्र में नवमी के अवसर पर कन्या पूजन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस सहायता केंद्र चौकी प्रभारीराजेंद्र सिंह सिसौदिया की टीम शारदीय नवरात्र पर्व के प्रारंभ से ही नौ दिनों तक पूरे कार्यक्रम में पुलिस व्यवस्था माकूल इंतजाम किए गए थे।