Latest News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष एवं विजयादशमी उत्सव को लेकर सिंगोली नगर में निकला प्रभावी संचलन, नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

प्रदीप जैन October 2, 2025, 2:30 pm Technology

बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने संचलन में भाग लेकर संघ का शताब्दी वर्ष हर्षोल्लास से मनाया

सिंगोली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष उत्सव एंव विजयादशमी पर्व को लेकर गुरुवार प्रातः 9 बजे नगर सिंगोली में विशाल पथ संचलन निकला। संचलन की शुरुआत सुबह 9 बजे संघ स्थान सरस्वती शिशु मंदिर कमल चौक से हुई जो नगर के तिलस्वां चौराहा नया बस स्टैंड पुलिस थाना वार्ड क्रमांक 1 व 2 से होते हुए पुराना बस स्टैंड विवेकानंद बाजार बापु बाजार होते हुए पुनः संघ स्थान शिशु मंदिर पहुंचा। संचलन में सिंगोली की तीन घोष वाहिनीयों ने भाग लिया संचलन का नगर मे जगह जगह तोरणद्वार बना कर पुष्प वर्षा करते हुए जोरदार स्वागत किया गया। नगर सिंगोली में निकले संचलन में खंड शारीरिक प्रमुख खंड व्यवस्था प्रमुख विशेष रूप से उपस्थित रहे। आज के इस अवसर पर बौद्धिक मन्दसौर विभाग के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख का हुआ जिसमें बोलते हुए उन्होंने कहा कि संघ की स्थापना आज ही के दिन 100 वर्ष पहले हुई थी आज हम भाग्यशाली हैं कि संघ का शताब्दी वर्ष मना रहे हैं। संघ ने जिस उद्देश्य को लेकर अपनी यात्रा शुरु की हम उस उद्देश्य को हासिल करने में बहुत कुछ सफल हुए हैं हिन्दू समाज की एकता और राष्ट्रीयता से ओतप्रोत भाव लेकर संघ की स्थापना हुई थी। संचलन में काफी अच्छी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

Related Post