सिंगोली। श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा तथा शासनादेश के अनुसार स्वदेशी शक्ति- राष्ट्र शक्ति विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दिनेश चंद्र सालवी ने की तथा मंच संचालन रामबाबू शर्मा ने किया। इस अवसर पर आचार्य ने सिकल सेल एनीमिया नामक बीमारी के संबंध में विस्तृत विचार प्रस्तुत किया,साथ ही साथ इस बीमारी के कारण तथा बचाव के विषय को लेकर बच्चों को जागरूक किया। अगले क्रम में डॉ भरत लाल चौहान ने स्वदेशी शक्ति राष्ट्र शक्ति विषय पर विस्तृत विचार व्यक्त किया। इस विषय पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया की स्वदेशी का तात्पर्य है अपने देश में स्वदेशी तकनीकी से बनने वाले विभिन्न उत्पादों से है। स्वदेशी उत्पादों के उपयोग तथा उपादेयता से राष्ट्र अत्यधिक रूप से लाभान्वित होगा तथा महाशक्ति बनने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, आगे उन्होंने सभी से अपील की की स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक प्रयोग करें जिससे भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो तथा वैश्विक स्तर पर भारत आर्थिक तौर से संपन्न देशों की श्रेणी में आ सके। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ जयसिंह यादव ने दुनिया के विभिन्न देशों का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरीके से स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करके कई देश वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में उभरे हैं। इस अवसर पर शैलेश पहाड़े, डॉ जावेद हुसैन कुरैशी, रामबाबू शर्मा, डॉ भरत लाल चौहान, जयसिंह यादव, कार्यालयीन स्टाफ विजय कुमार टांक, श्रीमती गुणमाला परासर तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शैलेश पहाड़े ने सभी का आभार व्यक्त किया।