Latest News

सिंगोली में 47 वर्ष की सेवा पुर्ण कर कमला बाई 30 सितंबर को होगी सेवानिवृत्त, 1978 में टोपले में कचरा उठाने के दौर से की नौकरी शुरुआत मंगलवार को होगा विदाई समारोह

प्रदीप जैन September 29, 2025, 6:34 pm Technology

सिंगोली ।1978 में सफाई कर्मचारी के रुप में पंचायती राज में नौकरी की शुरुआत करने वाली कमला बाई किशन कुमार टांक की कल 47 वर्ष सकुशल सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्ति पर कल दोपहर 02:00 बजे विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा। कमला बाई ने नगर परिषद सिंगोली में सफाई कर्मचारी के रूप में अपनी 47 साल सेवाएं दी हैं और 30 सितंबर को उनकी सेवानिवृत्ति होगी।

उन्होंने नगर में 1978 सरपंच कार्यकाल से सफाई कर्मचारी के रूप में अपनी नौकरी की शुरुआत की उस समय वर्तमान के आधुनिक युग कि तुलना में सफाई के लिए ट्रेक्टर, कचरा हाथ गाड़ी, कचरा टेम्पो गाड़ी आदि संसाधनों की कमी होनें के उस दौर में भी टोपले में कचरा इकट्ठा कर सिर पर उठा नगर से बाहर फेंककर नगर को स्वच्छ रखने का काम किया है, जो उनकी समर्पण और मेहनत को दर्शाता है। उनकी सेवानिवृत्ति पर सभी स्टाफ कर्मचारी ध्दारा 30 सितम्बर को दोपहर 02:00 बजे उनको सम्मान के साथ विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा। यह एक अवसर होगा जब समस्त साथी कर्मचारी वह नगरवासी उनकी सेवाओं को याद करेंगे और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देंगे।

Related Post