Latest News

घटिया निर्माण कार्य की उप-सरपंच की शिकायत पर इंजिनियर, पंचायत इंस्पेक्टर और जनपद पंचायत सीईओ पहुंचे मौके पर, उप-सरपंच को लगाई फटकार।

भगत मागरिया September 29, 2025, 9:13 am Technology

चीताखेड़ा। स्थानीय ग्राम पंचायत में फैली अव्यवस्थाओं एवं विकास कार्य को लेकर सरपंच और उप-सरपंच के बीच विगत कुछ दिनों से चल रहे आरोप प्रत्यारोप के चलते शुक्रवार को पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 में चल रहे सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल मामले को लेकर उप-सरपंच ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था जिस पर सरपंच और उप-सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि के बीच तू-तू-मैं-मैं हो गई थी जिसको लेकर सरपंच ने उप-सरपंच के खिलाफ पुलिस थाने में शासकीय कार्य में रोडा अटकाने की शिकायत दर्ज कराई। शनिवार को हुई घटना को लेकर जनपद पंचायत सीईओ आरिफ खान, पंचायत इंस्पेक्टर रोशन मालवीय, सहायक यंत्री राकेश आर्य ने चल रहे सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया निर्माण कार्य में गुणवत्ता पाई जाने परअधिकारियों ने मौके पर उपस्थित शिकायत कर्ता उप-सरपंच विकास प्रजापत को लगाई फटकार। कहा कि अगर निर्माण कार्य में कोई व्यवधान उत्पन्न किया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी और पद से भी हाथ धोना पड़ जाएगा। शिकायत पर निर्माण कार्य में उपयोग में लिया जाने वाले मटेरियल की लैब में टेस्टिंग का काम हमारा है । अधिकारियों ने सरपंच को रुके हुए निर्माण कार्य को पुनः शुरू किए जाने को कहा। इस अवसर पर वर्तमान सरपंच द्वारा गांव में पूर्व में किए गए निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया जिस पर गुणवत्ता सही पाई गई। मौके पर निरीक्षण करने आए जनपद पंचायत सीईओ आरिफ खान, पंचायत इंस्पेक्टर रोशन मालवीय, सहायक यंत्री राकेश आर्य ने रूके हुए निर्माण कार्य को सरपंच श्रीमती मंजू -मनसुख जैन और सचिव घनश्याम बोराना से शुरू करने को कहा। और शिकायत कर्ता उप-सरपंच को फटकारते हुए कहा कि शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया तो कानूनी कार्यवाही करेंगे और पदस्थ पद से भी हाथ धोना पड़ जाएगा। जनपद पंचायत अधिकारियों के निर्देशानुसार सरपंच ने रुके हुए कार्य को रविवार को पूरा कर लिया गया है।

Related Post