Latest News

प्रेस क्लब जिला नीमच द्वारा इस बार भी होगा स्टॉल का आयोजन

Neemuch headlines September 28, 2025, 9:16 am Technology

भादवामाता पैदल यात्रियों एवं भक्तों के लिए स्वल्पाहार और सेवा शिविर का आयोजन

नीमच। मां भादवा के दरबार में नवरात्रि के शुभ अवसर पर नीमच और मनासा से हजारों भक्त दर्शन हेतु पैदल यात्रा करते हुए पहुंचते हैं, इन यात्रियों की सेवा के लिए रास्ते भर विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के माध्यम से स्टॉल का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में प्रेस क्लब जिला नीमच और श्री JCRC चौधरी इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में जवासा से भादवा माता के बीच में अष्टमी पर पैदल यात्रियों की सेवा के लिए स्वलपाहार और सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए प्रेस क्लब जिला नीमच के अध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि प्रेस क्लब विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहता आया है और पिछली नवरात्रि से अष्टमी पर पैदल यात्रियों के की सेवा के लिए स्टॉल आयोजन का कार्य किया जा रहा है, जो इस बार भी किया जाएगा। प्रेस क्लब के द्वारा पैदल यात्रियों और भक्तों को स्वल्पाहार और विश्राम की सुविधा दी जाती है। मालवा की वैष्णो देवी मां भादवा के दरबार में केवल नीमच और मनासा के भक्तगण ही नहीं बल्कि दूरस्थ क्षेत्र से भक्त आते है, पिछली बार सेवा शिविर में इंदौर से पैदल यात्रा करते हुए आए भक्त को स्टॉल पर सेवा दी गई जिससे वे बहुत अभिभूत हुए। इस प्रकार के सेवा के उद्देश्य को प्रेस क्लब जिला नीमच समाज में चरितार्थ करता आया है। श्री चौधरी ने क्षेत्र की जनता से आह्वान किया है कि वे नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर मां भादवा के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और प्रेस क्लब जिला नीमच के द्वारा आयोजित स्टॉल पर सेवा का लाभ ले।

Related Post