जावद । जीएसटी दरों में हाल ही में हुई कटौती के बाद क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा शनिवार को जावद के प्रमुख बाजार पहुंचे और स्थानीय व्यापारियों से बातचीत की। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी - अपनी राय साझा करते हुए कहा कि सरकार की इस पहल से कारोबार को नई गति मिली है और जनता को महंगाई से राहत महसूस हो रही है। विधायक सखलेचा ने कहा कि अगर छोटे व्यापारियों के लिए नियम और आसान किए जाएं और दरों में और कमी की जाए तो कारोबार तेजी से आगे बढ़ेगा और ग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा. व्यापारियों की राय। जगदीश भूतड़ा (किराना व्यवसाय) आटा, दाल, तेल जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी घटने से महंगाई कम हुई और आम जनता को राहत मिली है। शब्बीर भाई बोहरा (बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसाय) -वॉल पुट्टी, सफेद सीमेंट और ऑयल पेंट सस्ते हो गए हैं, जिससे मकान बनाना आसान हुआ। संचालक, चौधरी मेडिकल कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की दवाइयों पर जीएसटी कम होने से गरीब और बीमार लोगों को लाभ मिला। अतुल बाल्दी (गारमेंट व्यवसाय) रेडीमेड गारमेंट्स पर जीएसटी कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को हो रहा है। अखिलेश पोरवाल (किराना व्यवसाय) काजू-द्राक्ष जैसी वस्तुएं अब मध्यम वर्ग की पहुंच में आ गई हैं. दिलीप पवार (जूता-चप्पल व्यवसाय) जीएसटी दरों में कमी से गरीब और निचले वर्ग के उपभोक्ताओं को सस्ते भाव में जूते-चप्पल उपलब्ध होंगे, जिससे उन्हें सीधा लाभ मिलेगा सुनील सिसोदिया (जूता-चप्पल व्यवसाय) फुटवियर सेक्टर में कर घटने से बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है और उपभोक्ता भी राहत महसूस करेंगे। होंडा और हीरो शोरूम संचालक मोटरसाइकिलों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है और रोज नई पूछताछ मिल रही है। बाजार की स्थिति लक्ष्मीनाथ चौक, मानक चौक और बस स्टैंड धान मंडी क्षेत्र के कुछ दुकानदारों का कहना है कि दूध, दही और घी जैसी वस्तुएं अभी भी पुरानी दरों पर ही बेची जा रही हैं। हालांकि, अधिकांश बड़े शॉपिंग सेंटरों ने नई दरों को लागू करते हुए कम दामों पर सामान उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। भाजपा पदाधिकारियों की मौजूदगी इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम काबरा, मंडल अध्यक्ष सचिन गोखरू, नगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, व्यापारी संघ के आयुष गोयल, नगर परिषद उपाध्यक्ष सूचित सोनी, सत्यनारायण शर्मा सहित भाजपा पार्षदगण भी उपस्थित रहे। विधायक की अपील विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने व्यापारियों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी दरों में की गई इस कमी के लिए धन्यवाद का संदेश सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाए।