सरवानिया महाराज। चलें गये तों हर सदा पुकारेंगी आपको ना जाने कितनी जुबानो में बंया होंगे, यह कहते हुए विश्व प्रसिद्ध भारतीय मूल के डा. चित्तरंजन सिंह राणावत को भावभीनी श्रद्धाजंलि देने हेतु सभा संचालक पूर्व मंडी निरिक्षक चंन्द्रनारायण पालीवाल ने शोक सभा में उपस्थित हुए गणमान्यजन को आमंत्रित किया। राजमहल सरवानिया पर शनिवार प्रात 9:00 बजे महाराज साहब कृष्णराज सिंह राणावत, अनुज श्रीधरराज सिंह राणावत ने विश्व प्रसिद्ध अस्थी रोग विशेषज्ञ एवं अस्थी रोग इंजेक्शन राणावत कोकटेल, राणावत प्लांट सहित राणावत फाउंडेशन के जनक सरवानिया महाराज में जन्मे अमेरिका निवासी पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित श्री डा. सी.एस राणावत की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर सुमन भेंट कर श्रृद्धाजंलि दी। इसके बाद सभा में मौजूद सभी शहर सहित आसपास क्षेत्र से आयें स्वजातीय बंधुओं तथा नगर सरवानियां महाराज के वासियों ने श्री राणावत को फूल चढ़ाकर भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी। शोक सभा को पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री राणावत जी के निधन से देश दुनिया को बड़ी क्षती हुई है न केवल सरवानिया महाराज वरन विश्व में भारत देश का नाम उकेरकर राणावत समाज को गौरवान्वित कराने वाले तथा भारत रत्न प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी के घुटनों का सफल आपरेशन कर वो सुर्खियों में आयें थे मैं उनसे दो तीन बार मिला था। इस अवसर पर शोक सभा में भाजपा मण्डल अध्यक्ष अर्जुन माली, करणी सेना परिवार एवं नीमच चिकित्सा परिषद प्रतिनिधि गिरिराज सिंह चुण्डावत रुपपुरा, मध्यप्रदेश शिक्षक संघ प्रांतिय महामंत्री हिम्मत सिंह जैन (समता स्कूल), गजेन्द्र सिंह चौहान जिला अध्यक्ष राजपूत करणी सेना, वीरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश प्रताप सिंह, हेमंत पुरोहित, पत्रकार दिनेश वीरवाल, सुरेश मालू, गोविंद पाल, शिवम पुरोहित, भूपेश देवड़ा, सहित अन्य कई लोगों ने संबोधित कर श्री राणावत को श्रृद्धाजंलि दी। इस दौरान राणावत समाजजन महिलाएं पुरुष युवक एवं अन्य शहरवासी गणमान्यजन उपस्थित रहे।