नीमच। नीमच शहर की जवाहर नगर कॉलोनी में उसे समय हड़कंप मच गया जब एक परिवार में 35 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर नगर कॉलोनी के युवक अमर पिता बंशी लाल चावला उम्र 35 वर्ष ने अपने घर की तीसरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और आस-पड़ोस में हड़कंप मच गया ऐसे में परिजनों द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस केंट थाना टीम पहुंची एवं मर्ग कायम कर शव को जिला चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लग रही है।