जावी। नीमच जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कमल सरोवर की नगरी के नाम से विख्यात जावी के जावी - सरवानिया महाराज मार्ग पर स्थित दीन दुखियों के शरण स्थल ऐतिहासिक श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मां नवदुर्गा के आराधना पर्व शारदीय नवरात्री के पावन अवसर पर महानवमी को पाती विसर्जन एवं छमाही भविष्यवाणी 30 सितंबर, मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे होगी।
उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर प्रबंध समिति एवं सेवादार समिति सदस्यों ने बताया कि प्रातः में मन्दिर पर स्थापित देवों का श्रृंगार होगा। ततपश्चात पं.घनश्याम शास्त्री (त्रिवेदी) पालसोड़ा द्वारा वैदिक मंत्रोंपचार से पूजन अर्चन, हवन, कन्या पूजन करवाया जाएगा ओर महाआरती होगी। ततपश्चात पंडाजी घनश्याम लौहार के तन में श्री गुर्जरखेड़ा सरकार पधारेंगे और अन्य देवताओं के आह्वान के बाद मन्दिर की एक परिक्रमा कर वटवृक्ष के नीचे स्थित नाग बामी का पूजन, अर्चन कर आरती करेंगें। ततपश्चात जलकुंभ में पाती का विसर्जन कर श्री गुर्जरखेड़ा सरकार पंडाजी घनश्याम लौहार के श्रीमुख से छमाही भविष्यवाणी करेंगे।
श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर समिति सदस्यों ने बताया कि गत कई वर्षों से श्री गुर्जरखेड़ा सरकार द्वारा की गई छमाही भविष्यवाणी शतप्रतिशत सटीक साबित होती है। श्री गुर्जरखेड़ा सरकार भविष्यवाणी के अंतर्गत मौसम, आने वाला समय, बीमारियां, किराना, अनाज व कृषि उपज के भाव सहित आगामी छमाह में होने वाली उठापटक के बारे में उपस्थित भक्तजन को अवगत कराते है। उक्त जानकारी श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर प्रबंध समिति संरक्षक/प्रवक्ता दिलीप पाटीदार जावी ने दी।