Latest News

विकास कार्य में घटिया मटेरियल को लेकर रोडा बना विकास, सरपंच और उप-सरपंच के बीच जमकर हुई बहसबाजी, मामला पहुंचा पुलिस थाने

भगत माँगरिया September 27, 2025, 9:31 am Technology

चीताखेड़ा। स्थानीय ग्राम पंचायत में विगत दिनों से फेसबुक इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया में जनसमस्याओं को लेकर सरपंच और उप-सरपंच के बीच सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं सरपंच और सचिव के बीच तालमेल नहीं बैठने के कारण आपस में खिंचतान चल रही थी। दोनों के बीच तालमेल हुआ तो उप-सरपंच बिफर पड़ा। चलते विकास कार्य में घटिया मटेरियल को लेकर रोडा बन बैठा। मामला पुलिस थाना तक पहुंचा। सरपंच श्रीमती मंजू -मनसुख जैन और सचिव घनश्याम बोराना के बीच तालमेल नहीं बैठने के कारण विकास कार्य ठप्प पड़ा हुआ था, जैसे तैसे किसी ने मेल-मिलाप करवाया तो फिर इधर उप-सरपंच विकास प्रजापत से बिगड़ गया। शुक्रवार को पंचायत के ही वार्ड दो में सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ तो उप-सरपंच विकास प्रजापत बिफर पड़ा और पिता के साथ आया और खुद ने ही चलती मशीन बंद कर दी और चलते निर्माण कार्य में रोडा बन गया, मामले ने तूल पकड लिया सरपंच और उप-सरपंच के बीच काफी बेशबाजी हुई। सरपंच ने रोका दिया निर्माण कार्य कहा अब यहां नहीं करेंगे कार्य। सरपंच और उप-सरपंच के बीच हुई नोंकझोंक को लेकर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे। सरपंच ने विकास कार्य में बांधा उत्पन्न करने को लेकर सचिव घनश्याम बोराना ने मौके का पंचनामा बनाकर पुलिस थाना जीरन को दिया।

Related Post