Latest News

जिला स्तरीय महिला/पुरुष शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न

प्रदीप जैन September 26, 2025, 8:10 am Technology

सिंगोली। उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 24 सितम्बर 2025 को श्री वीरेन्द्र कुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय, सिंगोली में जिला स्तरीय शतरंज (महिला/पुरुष) प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। नीमच जिले के अंतर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का सफल आयोजन श्री वीरेन्द्र कुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय, सिंगोली द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. सुदेश कलम ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संजीव थोरेचा क्रीड़ा अधिकारी, डॉ. जगदीश विजयवर्गीय, डॉ. दिनेश सैनी, डॉ. महेंद्र राव, डॉ. गोपाल तिवारी, डॉ. आशीष द्विवेदी एवं मयूर सैनी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम का संचालन रामबाबू शर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता की संपूर्ण जानकारी शासकीय महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अंकेश सुराह द्वारा प्रदान की गई।

Related Post