Latest News

ग्राम ताल के आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण माह जागरूकता कार्यक्रम संपन्न, ताल सरपंच प्रतिनिधि बबलू गुर्जर ने आंगनबाड़ी केंद्र को लिया गोद

प्रदीप जैन September 25, 2025, 8:37 pm Technology

सिंगोली। पोषण माह अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना रतनगढ़ द्वारा पोषण जागरूकता को जन जन तक पहुचाने के लिए प्रतिदिन ताल सेक्टर के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों पर गतिविधियों का आयोजन कर आम जनता को पोषण के प्रति जागरूक करने और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बुधवार को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र ताल पर पोषण जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें अनुविभागीय अधिकारी प्रीति संघवी परियोजना अधिकारी श्रीमती कविता चौहान सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती शबाना बी रंगरेज ग्राम पंचायत ताल सरपंच रोशनी बाई गुर्जर सरपंच पति बबलू गुर्जर एवं साथ ही गांव के अनेक महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुवे। जावद अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सक्षम आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर उपस्थित गर्भवती धात्री माताओं को पोषण आहार के बारे में बताया गया एवं समझाइश दी गई । परियोजना अधिकारी श्रीमती कविता चौहान ने बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु खाने में नमक शक्कर और तेल की मात्रा कम करने के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने इन पदार्थों के अत्यधिक प्रयोग से स्वास्थ्य पर पढ़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के बारे में भी समझाया । पर्यवेक्षक शबाना बी रंगरेज द्वारा पोषण माह की गतिविधियों के बारे में विस्तार से समझाइश दी गई। कार्यक्रम स्थल पर एक आकर्षक पोषण प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। सरपंच पति बबलू गुर्जर द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र ताल को गोद लिया गया। कार्यकर्ता कृष्णा सेन और सहायिका रतनी बाई बैरागी सहित किशोरी बालिकाएं और महिलाएं उपस्थित थी।

Related Post