सिंगोली। शासन के निर्देशानुसार गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत नगर परिषद सिंगोली द्वारा नवीन बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय पर सफ़ाई कर अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन भाया बगडा, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, नगर भाजपा अध्यक्ष लोकेश पटवा, युवा मोर्चा मंत्री राकेश जोशी,वार्ड पार्षद सुनील सोनी, पार्षद प्रतिनिधि संजय सुथार एवं गणमान्य नागरिक कौशल व्यास, केशर सिंह शक्तावत सहित नगर परिषद के कर्मचारीगण व सफाई मित्र उपस्थित रहे। इस अवसर पर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों और उपलब्धियां के बारे में बताया और सफाई मित्रों को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई
तथा 02 अक्टूबर तक आयोजित इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।