नीमच। वार्ड नंबर एक में स्थित त्रिवेणीनगर में गरबा उत्सव समिति द्वारा कालोनी के होली चौक में गरबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कालोनी की नन्ही बालिकाओं और माताओं द्वारा गरबा किया जा रहा है। कालोनी में गरबा उत्सव का यह दूसरा वर्ष है जिसमें कालोनी के सभी लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं । गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष के गरबा बहुत बढ़िया हो रहे हैं। गरबा उत्सव समिति ने कालोनी के सभी निवासियों से इस आयोजन में भाग लेने की अपील की है । इस वर्ष गरबा करने वाली बालिकाओं का पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही अंतिम दिन कन्या भोज भी होगा।