चीताखेड़ा। मंगलवार को चीताखेड़ा की आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1,2,3,4,5 और 6 पर विशेष पोषण माह दिनांक 17 सितंबर से दिनांक 16 अक्टूबर 2025 तक चल रहा है। इसके अन्तर्गत आंगनवाडी में पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया और सभी कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा अलग-अलग तरह के व्यंजन टी एच आर से बनी रेसीपी बनाई गई और महिलाओं को समझाईश दी गई। महिलाओं को बताया गया कि खाने में विशेष कर नमक, घी, तेल, और मिची की मात्रा कम उपयोग की जाये। जिससे की लोगों को शुगर और बीपी की समस्या कम हो। पोषण माह के अंतर्गत बच्चों को पेट में कीड़े मारने की गोलीयां खिलाई गई।
जनसहाय संस्था द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को समझाईश दी गई। जिसमें महिलाओं को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया गया। और प्रोक्टो एक्ट के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकर्ता विमला मांगरिया, अंजुबाला जैन, सम्पत बाई राठौर, हेमकुंवर माली, किरण प्रजापत, और रजना जावरिया, आंगनवाड़ी सहायिका पार्वती सेन, गुड्डीबाई सेन, मंजू शर्मा, और अर्चना जावरीया और स्वास्थ्य विभाग से आशा सहयोगी ममता परमार, आशा कार्यकर्ता शोभा तंवर, मंगला परमार , रेखा आर्य, सुनिता आर्य और शारदा प्रजापत और पोषण मित्र ललित बंजारा और आंगनबाड़ी को गोद लेने वाले मुबारिक मंसूरी उपस्थित थे।