नीमच। अखिल भारतीय सौंधिया राजपूत महासभा के बैनर तले राजपूत समाज आज मंगलवार वाहन रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपेगा। समाजजनों का कहना है कि पिपलिया नाथावत के स्कूली बच्चों के साथ ग्राम रेवली देवली में हुई मारपीट और पिपलिया नाथावत में कुछ गुर्जर समाज के युवकों द्वारा सौंधिया राजपूत एवं राजपूत समाज के लिए अभद्र टिप्पणी की गई। जिन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर समाजजन ज्ञापन देंगे। ज्ञापन सौंपने से पहले, सभी समाजजन मंगलवार को दोपहर 11:30 बजे के लगभग दशहरा मैदान में एकत्रित होंगे, जहाँ से वे वाहन रैली के रूप में कलेक्ट्रेट की ओर प्रस्थान करेंगे।
यह रैली दशहरा मैदान से शुरू होकर विजय टॉकीज चौराहा, कमल चौक, फावारा चौक, शिवाजी सर्कल, महाराणा प्रताप चौराहा, स्पेंट्रा पेट्रोल पंप होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी। राजपूत समाजजनों कि प्राथमिक मांग यह है कि स्कूली बच्चों से मारपीट करने वाले और राजपूत समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले दोनों ही मामलों के आरोपियों पर अविलंब और कठोरतम कार्रवाई की जाए ताकि सामाजिक सौहार्द बना रहे। महासभा ने सभी समाजजनों से शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से रैली में शामिल होने की अपील की है।