सिंगोली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष उत्सव को लेकर रविवार प्रातः ग्राम थड़ौद में पहली बार विशाल पथ संचलन निकाला। संचलन की शुरुआत सुबह 9 बजे धाकड़ समाज के नोहरे से हुई जो ग्राम के प्रमुख मार्गों से होकर निकला संचलन में सिंगोली की घोष वाहिनी ने भाग लिया संचलन का ग्राम मे जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। थड़ौद में निकले संचलन में खण्ड कार्यवाह मंडल कार्यवाह खंड शारीरिक प्रमुख खंड व्यवस्था प्रमुख विशेष रूप से उपस्थित रहे
संचलन ग्राम मे भ्रमण करते हुए पुनः धाकड़ समाज के नौहरे में पहुंचा जहा खंड कार्यवाह का बौद्धिक हुआ संचलन में काफी अच्छी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया।