Latest News

नीमच के विशाल तंवर को मिला बेस्ट आर्टिस्ट सम्मान

Neemuch headlines September 21, 2025, 7:51 pm Technology

नीमच। शहर के प्रसिद्ध विशाल द फैमिली सैलून के संचालक विशाल तंवर (सेन) को बेस्ट आर्टिस्ट सम्मान मिला है। इंदौर के फिनिक्स मॉल में 16-17 सितंबर को आयोजित नेशनल आर्टिस्ट चैंपियनशिप में देशभर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें हेयर कट, स्किन, नेल आर्ट, ब्राइडल एंड ग्रूमिंग मेकअप की प्रतियोगिता हुई। इस चैंपियनशिप में नीमच जिले से युवा आर्टिस्ट विशाल तंवर ने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए एक ट्रेंड हेयर कट का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही मॉडल के साथ इस ट्रेंड हेयर कट का रैम्प वॉक भी किया।

इस शानदार प्रदर्शन पर बॉम्बे बार्बर कांफ्रेंस के संस्थापक व प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट हरीश भाटिया और उदयपुर के अशोक पालीवाल ने हेयर कट में अव्वल रहे तंवर का मैडल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया। मूल रूप से नीमच जिले के ग्राम बिसलवास खुर्द के विशाल तंवर की इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मथुरा से सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी, एमपी के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, अभिनेत्री नीलू वाघेला सहित फिल्मी जगत के कई सितारे उपस्थित थे।

दिव्यांगों बच्चों को निःशुल्क देते है सेवा :- शहर के विशाल द फैमिली सैलून के संचालक विशाल तंवर (सेन) रेडक्रॉस सोसायटी में मूक बधिर छात्रावास और रेडक्रॉस किलकारी के सभी छात्र-छात्राओं की हेयर कटिंग और मेकअप कार्य पूर्णतः निःशुल्क करते है। तंवर ने बताया कि दिव्यांगों की इस सेवा कार्य से उन्हें आत्मिक संतुष्टि मिलती है। वे हर माह दिव्यांगों के सौंदर्य कार्य करते है।

Related Post