Latest News

सिंगोली में पहली बार संगीतमय श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन 22 सितम्बर से

प्रदीप जैन September 21, 2025, 1:20 pm Technology

सिंगोली। धर्म नगरी सिंगोली की पावन धरा पर मां बिजासन माता की कृपा से नवरात्रि के पावन अवसर पर पहली बार श्रीमद देवी भागवत कथा का संगीतमय आयोजन बिजासन माता मंदिर परिसर सिंगोली (तुरकिया) में किया जा रहा है। आयोजन की शुरूवात 22 सितम्बर सुबह 8:15 पर शीतला माता मंदिर वार्ड 10 सिंगोली से कलश यात्रा के साथ होगी कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बिजासन माता मंदिर तुरकिया पहुंचेगी जहां 22 सितम्बर से 30 सितम्बर तक वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक पण्डित गोपी शास्त्री के मुखारविंद से 9 दिवसीय संगीतमय श्रीमद देवी भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी 9 दिवस की कथा सम्पन्न होने पश्चात 30 सितम्बर को सायं 4 बजे पुर्णाहित कर प्रसाद वितरण किया जायेगा आयोजक समिति हरि ओम मित्र मण्डल द्वारा समस्त धर्म प्रेमी ग्रामवासी एवं क्षैत्रवासीयो से अधिक से अधिक संख्या में बिजासन माता मंदिर परिसर तुरकिया पहुंचकर इस धार्मिक आयोजन में सहभागी बने तथा धर्म लाभ ले ओर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है !

Related Post