कुकड़ेश्वर। नीमच महामाया मालवा की वैष्णो देवी के मंदिर पर नवरात्रि के उत्सव के अवसर पर देश के कोने-कोने से होगा श्रद्धालुओं का जमावड़ा। भादवामाता मंदिर में अधूरा निर्माण और बदहाली को लेकर प्रशासन का हरकत में नही आना अच्छी बात नही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने तहसीलदार को मौके पर भेज कर स्थिति का जायजा लिया। गर्भग्रह के सामने बारिश के आने से समस्याओं को दूर करने के लिए टीन सेड के पास रिक्त स्थान पर ईटों से चुनाई की गई और टूटी-फूटी व्हीलचेयर सेवा को भी परिसर से हटा दिया गया।
यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनी है लेकिन यह सिर्फ घावों पर मोहर्रम लगाने जैसा है मंदिर परिसर में गंदगी और कीचड़ गरबा उत्सव का महीना चल रहा है ऐसे में हजारों लाखों श्रद्धालु इस माह में पहुंचेंगे जिससे भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यह काम सिर्फ एक और अस्थाई समाधान है और इससे काम चलने वाला नहीं है यह बेहद चिंताजनक है कि हमारे जनप्रतिनिधि बेशर्म की तरह बैठे हुए हैं और उनके कानों पर जू तक नहीं रेग रही है जबकि अधूरे मास्टर प्लान को पूरा जल्द से जल्द करवाना चाहिए। अधूरा निर्माण शासन प्रशासन और नेता नगरी के झमेले से इस कार्य को रोक दिया गया है। मौके पर मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल पहुंचे मा के दरबार में तो वहां के रहवासियों ने एवं भक्तों ने बताया शासन और प्रबंधक समिति का आपस का तालमेल नहीं बैठ रहा है।
जल्दी से निपट जाए और मंदिर का भवय निर्माण जल्दी हो जाए यही मांग राजेंद्र पटेल ने प्रशासन से की है।