नीमच । सेवा पखवाड़ा के तहत आयुष विभाग नीमच द्वारा शनिवार को जिले के विभिन्न गांवों में आयुष शिविर आयोजित किए और मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुष पद्धति से उपचार किया और निशुल्क दवाईयां वितरित की। इसी क्रम में पोषण माह के तहत ग्राम कुंडला के आंगनबाड़ी क्रमांक 1 में डॉ. नाथु सिंह मौर्य एवं सुधा बढ़ौरिया ने गर्भवती धात्री माताओं और किशोरी बालिकाओं को पोषण आहार कुपोषण से बचने के उपाय तथा स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई। शिविर में 52 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। चीता खेड़ा में 65 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया शासकीय आयुर्वेद औषधालय चीताखेड़ा द्वारा शनिवार को निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया ।
इस शिविर में 65 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। थड़ोद में 76 मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ आयुर्वेद औषधालय थड़ोद द्वारा सेवा पखवाड़ा एवं पोषण माह के तहत शनिवार को प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय शहनातलाई मे चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 76 बच्चों एवं स्कूल स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया और औषधियां वितरित की गई । शिविर में बच्चों की हीमोग्लोबिन की जांच डॉ. आर पी वर्मा ने की। शिविर में म श्रीमती संजू कुमारी एवं गोविंद दास स्वामी ने सेवाएं दी । जमुनिया कला में पोषण माह कार्यक्रम संपन्न स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के तहत पोषण माह का आयोजन भी किया जा रहा है इसी क्रम में ग्राम जमुनिया कला की आगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 पर पोषण माह कार्यक्रम किया शनिवार को आयोजित किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोराना के निर्देशानुसार पोषण शिविर में बालिकाओं को संतुलित आहार, पोषण के महत्व एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। शासकीय हाई स्कूल जमुनिया कला से स्वच्छता रैलीभी निकाली गई। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों व नागरिकों को स्वच्छता का महत्व बताया तथा सभी को साफ-सफाई बनाए रखने का संकल्प दिलाया । “स्वच्छता और पोषण ही स्वस्थ समाज की नींव है।” थीम पर आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महेशपुरिया में 50 रोगी लाभान्वित आयुर्वेद औषधालय भरभडिया द्वारा पोषण माह के तहत ग्राम महेशपुरिया में द्वारा गर्भवती, धात्री माताओं और किशोरी बालिकाओं को पोषण आहार ,कुपोषण से बचाव के उपाय तथा स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई। स्वास्थ्य शिविर में 50 रोगियों को लाभान्वित किया गया।