Latest News

सेवा पखवाडा के तहत जिले में आयुष स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित।

Neemuch headlines September 19, 2025, 7:57 pm Technology

नीमच । म.प्र.शासन द्वारा संचालित सेवा पखवाड़ा के तहत स्‍वस्‍थ नारी सशक्‍त परिवार अभियान के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा जिले में विभिन्‍न स्‍थानों पर आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर आयोजित किए गये। जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोरना ने बताया, कि जिले में शुक्रवार को आयोजित आयुष शिविरों में 391 मरीजों ने स्‍वास्‍थ्‍य लाभ लिया हैं। रावणरूण्‍डी में 122 रोगियों ने लिया लाभ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा तथा स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार अभियान के तहत शासकीय आयुर्वेद औषधालय नीमच सिटी के ग्राम रावणरुंडी मे निशुल्क आयुर्वेद एवं होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श गैस अम्लपित साइटीका, हदय प्रमेह,आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि वितरित की गई।

शिविर में बीपी, की निशुल्क जांच कर, आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई। शिविर में कुल 122 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया। शिविर में डॉ. विवेक शर्मा, डॉ.दीपिका पाटीदार, डॉ.हर्षवर्धन शर्मा, एवं आयुष स्‍टाफ ने अपनी सेवाएं दी। बेसला में 53 रोगियों ने लिया लाभ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, स्वस्थ नीमच एवं सशक्त परिवार अभियान के तहत आयुष विभाग द्वारा शासकीय आयुर्वेद औषधालय बेसला में शुक्रवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श गैस अम्लपित साइटीका, हदय प्रमेह,आदि बीमारियों की जांच कर, नि:शुल्क औषधि वितरित की गई। शिविर में बीपी की निशुल्क जांच कर, आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई शिविर में कुल 53 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। मनासा में 105 रोगी लाभांवित शासकीय आयुर्वेद औषधालय मनासा द्वारा वार्ड नंबर- 3 मनासा की आंगनवाड़ी केंद्र पर शुक्रवार को सेवा पखवाड़ा एवं पोषण माह के तहत निःशुल्क आयुर्वेद निदान एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में105 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया तथा डॉ.मदन पाटीदार एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नेसेवाएं दी। जनकपुर में 48 रोगियों से लिया स्‍वास्‍थ्‍य लाभ शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर द्वारा शुक्रवार को कुंडला जनकपुर में आंगनवाड़ी केंद्र पर सेवा पखवाड़ा एवं पोषण माह के तहत निःशुल्क गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं एवं बच्चों की निशुल्क जांच की गई। शिविर में 48 रोगियों ने लाभ लिया । भरभडिया में 63 रोगियों ने लिया स्‍वास्‍थ लाभ इसी तरह ग्राम भरभडिया के आंगनवाडी में आयोजित आयुष स्‍वास्‍थ शिविर में डॉ.नर्सिंग चौहान द्वारा गर्भवती धात्री माताओं और किशोरी बालिकाओं को संतुलित पोषण आहार और कुपोषण से बचाव के उपायों तथा स्‍वच्‍छता के संबंध में मार्गदर्शन दिया। शिविर में 63 रोगियों का स्‍वास्‍थ परीक्षण कर, उपचार किया गया।

Related Post