निंबाहेड़ा। यहां दशहरा मैदान में २२ सितंबर से दस दिनों तक चलने वाली रामलीला में फिल्म जगत के जाने माने संगीतकार सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक रामानंद सागर की रामायण , धारावाकिक श्रीकृष्णा , फिल्म हीना सहित फिल्मों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने वाले सतीश देहरा मूल निवास नागौर राजस्थान के है और अनेकों हिन्दी और राजस्थानी फिल्मों में संगीत और अपनी आवाज दे चुके हैं । निंबाहेड़ा दशहरा मेला में बजरंग रामलीला मंडल नागौर द्वारा दस दिनों तक रामलीला का मंचन किया जा रहा है।
जिसमें श्री सतीश देहरा रामलीला में व्यासपीठ से प्रति दिन चौपाइयों और भजनों की प्रस्तुति देंगे । श्री सतीश देहरा ने देश के ख्यातनाम सभी पार्श्व गायको से अपने संगीत निर्देशन में गीत गवाएं है । संभवतः यह पहला अवसर है जब निंबाहेड़ा दशहरा मेला में रामलीला मंच से व्यासपीठ पर कोई फिल्म संगीतकार अपनी प्रस्तुति देंगे ।