मंदसौर। शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 के पास घेराबंदी कर एक आरोपी को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 670 ग्राम अफीम बरामद हुई।
बरामद अफीम की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस को यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता है। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान 27 वर्षीय अनिल पिता गोवर्धन लाल लोहार निवासी धाकड़ पिपलिया थाना सीतामऊ, जिला मंदसौर के रूप में हुई है।
पुलिस ने केस दर्ज किया सिटी कोतवाली टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा किया जाएगा।