नीमच। यूनियन द्वारा ग्लोबल सर्विसेज कंपनी के अंतर्गत कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी को आज दिनांक तक बड़े हुए न्यूनतम वेतन का एरियर नहीं दिया गया है। इस संबंध में यूनियन ने गुरुवार को अधिक्षण यंत्री मध्य प्रदेश वितरण कंपनी को एरियर व अन्य मांगों के संबंध में उर्जा मंत्री मध्यप्रदेश भोपाल,श्रम पदाधिकारी नीमच, श्रमायुक्त इंदौर के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि दशहरा दीपावली के पूर्व सभी कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन का एरियर और बोनस एका भुगतान किया जाए नहीं तो ऑल ग्लोबल सर्विसेज कंपनी को ब्लैकलिस्टेड किया जाए। और किसी भी परिस्थितियों में प्रत्येक कर्मचारी का वेतन प्रतिमाह 7 तारीख के पूर्व किया जाए। तथा ड्यूटी समय से अतिरिक्त कार्य करने पर समियोपरी भत्ता दिया जाए। ज्ञापन में कहा गया कि समस्त कर्मचारियों को स्थापित कानून के अनुसार अर्जित अवकाश, आकस्मिक अवकाश त्योहारी अवकाश और चिकित्सा अवकाश दिया जाए। और कार्य करने के दौरान दुर्घटना से मृत्यु होने पर आउटसोर्स श्रमिक को उसकी समस्त बीमा व अन्य राशि का भुगतान एक माह के भीतर किया जाए। ज्ञापन में मुख्य रूप से शैलेंद्र सिंह ठाकुर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सीटू सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।